logo

अब 70 साल के बुजुर्गों को भी मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ, 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज होगा 

news1019.jpg

द फॉलोअप नेशनल डेस्क 

देश के करोड़ों वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक अच्छी खबर मिल रही है। मोदी कैबिनेट ने देश के सभी 70 साल से ज्यादा उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को पीएम जन आरोग्य योजना यानी आयुष्मान भारत योजना के तहत कवर करने का ऐलान कर दिया है। इससे देश के सभी 70 साल से ज्यादा उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को हर साल 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। 

कैबिनेट बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया, "PM नरेंद्र मोदी ने प्रतिबद्धता जताई थी कि 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत पीएम जन आरोग्य योजना में कवरेज दिया जाएगा। ऐसे कई परिवार हैं जो पहले से ही कवर हैं और उनमें वरिष्ठ नागरिक हैं। ऐसे परिवारों में अतिरिक्त कवरेज, टॉप-अप कवरेज 5 लाख रुपये का होगा।"


 

Tags - benefit Ayushman Yojana free treatment  National News National News Update